Thursday, February 26, 2015

कुछ काम की जानकारी


मैं एक बार फिर आप लोगों के लिए कुछ रोचक जानकारी लेकर हाज़िर हूँ. उम्मीद करता हूँ कि मेरे द्वारा दी गयी जानकारियों से अगर आपको बहुत ज्यादा तो नहीं..किन्तु थोडा तो जरुर लाभ होगा.. पेश हैं कुछ नयी जानकारी.

इन्हें भी जानें

 क्या आप जानते हैं कि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका विश्व का सर्वाधिक कंप्यूटरों वाला देश है.

क्या आप जानते हैं कि रैम, रोम और पिरोम कंप्यूटर मेमोरी के चिप्स के नाम होते हैं.

क्या आप जानते हैं कि कंप्यूटर की अशुद्धि को बग Bug कहते हैं.

क्या आप जानते हैं कि डिजिटल कंप्यूटर

समाचार पत्र की कुछ जानकारियां

आज भी हमारे देश में आसपास से लेकर देश-दुनिया से जुड़े रहने का माध्यम समाचार पत्र ही होता है. समाचार पत्र की उपयोगिता को देखते हुए मैं इससे जुड़े कुछ रोचक जानकारी दे रहा हूँ.

क्या आप जानते हैं कि :

दुनिया का सबसे पहला समाचार पत्र 59 ई० पूर्व का 'द रोमन एकटा दिवेअरना' है, जो जूलियस सीजर के द्वारा प्रकाशित करवाया गया था.

 क्या आप जानते हैं कि :


पहला हिंदी समाचार पत्र उदन्त मार्तंड है, जिसका प्रथम प्रकाशन 30 मई 1826 ई० को हुआ था. और अंतिम प्रकाशन 11 दिसम्बर 1827 को हुआ था.