Thursday, February 26, 2015

समाचार पत्र की कुछ जानकारियां

आज भी हमारे देश में आसपास से लेकर देश-दुनिया से जुड़े रहने का माध्यम समाचार पत्र ही होता है. समाचार पत्र की उपयोगिता को देखते हुए मैं इससे जुड़े कुछ रोचक जानकारी दे रहा हूँ.

क्या आप जानते हैं कि :

दुनिया का सबसे पहला समाचार पत्र 59 ई० पूर्व का 'द रोमन एकटा दिवेअरना' है, जो जूलियस सीजर के द्वारा प्रकाशित करवाया गया था.

 क्या आप जानते हैं कि :


पहला हिंदी समाचार पत्र उदन्त मार्तंड है, जिसका प्रथम प्रकाशन 30 मई 1826 ई० को हुआ था. और अंतिम प्रकाशन 11 दिसम्बर 1827 को हुआ था.  

इसके बाद इसका प्रकाशन बंद हो गया. इसके संपादक जुगल किशोर जी थे. 

क्या आप जानते हैं कि : 

10 मई 1829 ई० को बंगाल से बंगदूत नामक अख़बार का प्रकाशन शुरू हुआ. 

क्या आप जानते हैं कि :

8 वीं शताब्दी में चीन में समाचार पत्र का प्रकाशन शुरू हुआ.

No comments:

Post a Comment

अपने विचारों से मुझे जरुर अवगत कराएँ...